काले चने(kale chane recipe in hindi)

Suman Sultana
Suman Sultana @sumansultana

#js

शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनिट
4 सर्विंग
  1. 150 ग्राम(3/4 कप)काले चने (देशी चने) -
  2. 1/3 छोटी चम्मचखाना सोडा -
  3. 3टमाटर - मीडियम आकार के
  4. 2-3हरी मिर्च -
  5. 1-2 इंच लम्बा टुकड़ाअदरक -
  6. 2 टेबल स्पूनतेल -
  7. 1-2 पिंचहींग -
  8. 1/2 छोटी चम्मचजीरा -
  9. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर -
  10. 1 1/2 छोटी चम्मचधनियां पाउडर -
  11. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 1 छोटी चम्मचनमक -
  13. 1 छोटी चम्मचगरम मसाला -
  14. 1 टेबल स्पूनहरा धनियां -

कुकिंग निर्देश

30मिनिट
  1. 1

    चनों को साफ करके, धोइये और रात भर के लिये पानी में भिगो दीजिये.

  2. 2

    चनों से पानी निकालिये, चने कुकर में भरिये, 300 ग्राम (1 1/2 कप) पानी, खाना सोडा और नमक डाल कर उबालने रखिये. एक सीटी आने के बाद लगभग 5-6 मिनिट के लिये धीमी गैस पर उबालिये, गैस बन्द कर दीजिये. चने उबल गये हैं, कुकर खुलने तक मसाला तैयार कर लेते हैं.

  3. 3

    टमाटर, हरीमिर्च और अदरक पीस लीजिये.

  4. 4

    कढ़ाई में तेल डाल कर गरम कीजिये, गरम तेल में हींग और जीरा डालिये, जीरा तड़कने पर हल्दी पाउडर और धनियां पाउडर डालिये, 2-3 बार चमचे से चलाइये, अब इस मसाले में पिसा हुआ टमाटर का पेस्ट डालिये, मसाले के ऊपर तेल तैरने तक भूनिये.

  5. 5

    कुकर खोलिये, आप चने को जितना गाड़ा या पतला रखना चाह्ते हैं उसके हिसाब से पानी और भुना हुआ मसाला मिलाइये, लाल मिर्च और गरम मसाला मिला दीजिये नमक भी एडजस्ट कर लीजिये, आधा हरा धनियां मिला दीजिये. काले चने के छोले तैयार हैं.

  6. 6

    काले चने के छोले प्याले में निकालिये और ऊपर से हरा धनियां डालकर सजाइये. गरमा गरम काले चने के छोले, चावल के साथ खाइये.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Suman Sultana
Suman Sultana @sumansultana
पर

Similar Recipes