पनीर टिक्का (Paneer Tikka recipe in hindi)

Maya Chandra
Maya Chandra @cook_35359871

पनीर टिक्का (Paneer Tikka recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
4 सर्विंग
  1. 250 ग्रामपनीर
  2. 1बड़े साइज की प्याज
  3. 1शिमला मिर्च
  4. 1टमाटर
  5. आवश्यकतानुसार बटर
  6. 100 ग्रामगाड़ा दही
  7. 2 चम्मचकॉर्न फ्लोर/बेसन/मैदा/अरारोट
  8. 1 छोटी चम्मचचाट मसाला
  9. 1 छोटी चम्मचगरम मसाला
  10. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  12. 1/2 चम्मचकसूरी मेथी
  13. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    पनीर,शिमला मिर्च, टमाटर और प्याज़ की क्यूब्स के शेप में काट लें।

  2. 2

    एक बाउल में गाड़ा दही ले उसमेकॉर्न फ्लोर (बेसन रोस्ट किया हुआ ही ले)और सभी पाउडर मसाले डालकर अच्छी तरह से फेट ले और पनीर प्याज, टमाटर और शिमला मिर्च को इसमें अच्छी तरह से मेरिनेट कर के 15/20 मिनट के लिए रखे।

  3. 3

    अब टोथपिक में पहले प्याज,शिमला मिर्च,टमाटर,पनीर फिर टमाटर,शिमला मिर्च,प्याज लगाकर रखे सारी टॉथपिक को इसी तरह तैयार कर।

  4. 4

    उसके बाद एक कढ़ाई में बटर डाले और सभी पनीर स्टिक्स की फ्राई करें ध्यान रहे की पनीर ज्यादा फ्राई न हो वरना टाइट हो जायेगा। सॉस और चटनी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Maya Chandra
Maya Chandra @cook_35359871
पर

कमैंट्स

Similar Recipes