साबूदाना खिचड़ी (sabudana khichdi recipe in Hindi)

Sabita Chetry
Sabita Chetry @Sabita_35011686

#AWC
#AP1नवरात्रि स्पेशल
#cwmk

शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 100 ग्रामसाबूदाना
  2. 5/10कड़ी पत्ते
  3. स्वाद अनुसारसादा नमक
  4. 50 ग्राममूंगफली
  5. 1 चम्मचजीरा
  6. 3/6 चम्मचघी
  7. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 2/4उबले आलू
  9. 1 कटोरीउबले मटर
  10. 1टोमाटर
  11. आवश्यकतानुसारथोड़ा सा कटे हुए धनिया
  12. 1 चम्मचमिर्ची पाउडर
  13. 1 चम्मचकद्दूकस किया अदरक
  14. 2कटे हुए ग्रीन चिली

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    साबूदाना को धोके 5 /6घंटे पानी पानी में डूबा दीजि।

  2. 2

    एक पैन में घी डाल के घी गर्म होने पर मूंगफली को रोस्ट करे।

  3. 3

    मूंगफली को रोस्ट करके निकालकर उसी पैन में एक / दो चम्मच मजीरा एक चम्मच हल्दी पाउडर डाई गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें

  4. 4

    गोल्डन ब्राउन होने से टमाटर,कद्दूकसकिया किया अदरक डालके अच्छे से मिक्स करे

  5. 5

    सारे मसाले के ऊपर जब तक तेल ना निकले तब तक फ्रायबकर

  6. 6

    जब मसाले के ऊपर से तेल निकल जाने पर कटे हुए टमाटर गाजर कद्दूकस किया आलू हल्दी पाउडर जीरा पाउडर डाल के अच्छे से मिक्स करें

  7. 7

    फिर विगोए हुए मंगली,, नमक कटे हुए टमाटर,कटे हुए 2 मिर्ची,अदरक के पेस्ट बना के डाल दीजिए

  8. 8

    सब डालके 5 मीन ढकन लगा कुक करे

  9. 9

    अब ढकान निकल के मंगली डालके 2/3 में कुक करे

  10. 10

    साबुदाना खिचड़ी रेडी ऊपर से कटे हुए हरा धनिया से गर्निश केआरके सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sabita Chetry
Sabita Chetry @Sabita_35011686
पर
healthy dishes cooked krna
और पढ़ें

Similar Recipes