बेसन का हलवा (besan ka halwa recipe in Hindi)

Ritvi thakur
Ritvi thakur @cook_36241682

#sd

बेसन का हलवा (besan ka halwa recipe in Hindi)

#sd

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
  1. 2 कपबेसन
  2. 1 कपदूध
  3. 1 छोटा चम्मचइलायची पाउडर
  4. 7-8पिस्ता कटे हुए/ बादाम भी
  5. 1 कपकंडेंस्ड मिल्क
  6. स्वादानुसारचीनी
  7. 2 बड़े चम्मचघी
  8. आवश्यकतानुसारकेसर धागे
  9. 1 कपपानी

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कड़ाही में घी डालकर गैस पर गर्म करने रखें.
    जब घी गर्म हो जाए तो इसमें बेसन डालकर चलाते हुए मध्यम आंच पर भूनें.
    बेसन को हल्का ब्राउन होने तक भूनें.
    कड़ाही में दूध और पानी डालकर बेसन को लगातार चलाते रहें, ताकि इसमें गुलठे न पड़ें.

  2. 2

    अब बेसन का पानी और दूध सोखने तक इसे पकाएं, इसे बीच-बीच में चलाते रहें.
    अब इसमें कंडेंस्ड मिल्क डाले और अच्छे से मिक्स कर ले
    जब बेसन की कन्सिसटेंसी हलवे की तरह हो जाए तो गैस बंद कर दें.

  3. 3

    अब एक कराई मे चीनी चाशनी बना ले,और केसर के धागे चाशनी में उबाल ले,इससे कलर अच्छे आते है हलवे की।
    फिर हलवे में इलायची पाउडर, पिस्ता और बादाम डालकर मिलाएं.

  4. 4

    लीजिए तैयार है बेसन का हलवा. इसे पिस्ता, बादाम से गार्निश करके गर्मागर्म सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ritvi thakur
Ritvi thakur @cook_36241682
पर

Similar Recipes