बेसन का हलवा (Besan ka halwa recipe in Hindi)

Ruchika Anand
Ruchika Anand @FYS_feed_your_soul
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपबेसन
  2. 1/2 कपघी
  3. 3/4-1 कपचीनी या स्वादानुसार
  4. 3.5 कपपानी (गर्म)
  5. 2 चुटकीकेसर 2 चम्मच गर्म दूध में भिगो दें
  6. 1 टी स्पूनइलायची पाउडर
  7. 2 बड़े चम्मचकटा हुआ पिस्ता

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक भारी तले की कढ़ाई में घी गरम करें।
    घी गरम होने के बाद, इसमें बेसन मिलाएँ और आंच धीमी कर दें।

  2. 2

    याद रखें की हलवे को भून ने का पूरी विधी केवल धीमी आंच पर किया जाना है।

  3. 3

    एक स्पैटुला लें और घी में बेसन को भूनना शुरू करें।

    नीचे से जलने से बचाने के लिए लगातार हिलाते रहें।

  4. 4

    बेसन गहरे रंगों में रंग बदलता रहेगा और बेसन भी 15 मिनट में घी छोड़ने लगेगा और कच्ची महक निकल जाए तब तक भून ना है।

  5. 5

    बेसन को भूनने के लिए महत्वपूर्ण है कि यह घी छोड़ना शुरू कर देता है।

  6. 6

    दूसरी तरफ पानी को गर्म करें और उसमें चीनी डालें। चीनी को अच्छी तरह से घुलने दें और पानी थोड़ा गाढ़ा हो जाए। हमें चासनी नहीं बनानी है लेकिन चीनी को अच्छी तरह से घोलने पर पानी भी रंग बदल जाएगा
    स्वाद के लिए इलायची पाउडर को पानी में मिलाएं।

  7. 7

    भुने हुए बेसन में इस गर्म पानी को सावधानी से मिलाएं क्योंकि पनी डालने पर बेसन के छींटे बाहर आएँगे।

    लगातार हिलाते रहें और केसर भी डालें।

  8. 8

    अब इस स्टेप को तेज़ आंच पर कर सकते हैं।

  9. 9

    बेसन अब सब कुछ सोख लेगा और किनारों से घी छोड़ देगा तो मतलब हल्वा तैयार हाई।

  10. 10

    गार्निश के लिए कटा हुआ पिस्ता डालें और इसे गर्म परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ruchika Anand
Ruchika Anand @FYS_feed_your_soul
पर

Similar Recipes