मीठी सेवइयां(meethi seviyan recipe in hindi)

Neeta
Neeta @cook_36304746
शेयर कीजिए

सामग्री

बीस मिनट
दो लोग
  1. 3/4 लीटरफुलक्रीम मिल्क
  2. 1/2 कपसेवई
  3. 1 टीस्पूनइलायची पाउडर
  4. 2 टीस्पूनघी
  5. 1/2 कपचीनी
  6. 10काजू
  7. 8बादाम
  8. 2 चम्मचकिशमिश

कुकिंग निर्देश

बीस मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक पैन में 1 टीस्पून घी डाले और इसमे काजू बादाम और किशमिश को 1मिनट रोस्ट कर ले इर प्लेट में निकाल ले। अब इसी में सेवई को डाल दे और हल्की ब्राउन होने तक रोस्ट करेंगे।दूध को उबलने के लिए रख दे जब दूध उबल जाए तो इसमें सेवई डाल के 5 से 7 मिनट पका लें।

  2. 2

    7 मिनट बाद इसमे चीनी और इलायची पाउडर डालकर मिला दे ओर सेवई को 5 मिनट ओर पकने दे ओर 5 मिनट ढककर ऐसे ही छोड़ दे।अब लास्टके इसमे फ्रेश मलाई ओर ड्राई फ्रूट्स डालकर मिक्स करें और गैस की फ्लेम बन्द कर दे।

  3. 3

    रेडी है मीठी सेवई।।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Neeta
Neeta @cook_36304746
पर

Similar Recipes