नूडल्स (Noodles recipe in hindi)

Razia
Razia @cook_36241712

#sd

शेयर कीजिए

सामग्री

15-20 मिनट
3 सर्विंग
  1. नूडल्स उबालने के लिए***
  2. 150 ग्रामनूडल्स
  3. 1 छोटा चम्मचनमक
  4. 1 +1/2 चम्मच ऑलिव ऑयल
  5. आवश्यकतानुसार पानी नूडल्स उबालने के लिए
  6. स्ट्रीट स्टाइल नूडल्स बनाने के लिए सामग्री***
  7. आवश्यकतानुसार उबले हुए नूडल्स
  8. 2 बड़े चम्मचतेल
  9. 4-5लहसुन बारीक कटी हुई
  10. 2-4हरी मिर्च चीरा लगाकर
  11. 1प्याज़ कटी हुई
  12. 1गाजर कटी हुई
  13. 1शिमला मिर्च कटी हुई
  14. 1/2 कपपत्ता गोभी कटी हुई
  15. 1+1/2 बड़े चम्मच सोया सॉस
  16. 1 छोटा चम्मचरेड चिली सॉस
  17. 1 छोटा चम्मचग्रीन चिली सॉस
  18. 1 बड़े चम्मचसिरका
  19. 1/2 छोटा चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  20. 1/2 छोटा चम्मचनमक
  21. 2 बड़े चम्मचहरा प्याज़ पत्ती बारीक़ कटी हुई

कुकिंग निर्देश

15-20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक कढ़ाई में पानी,नमक और तेल डाल कर गरम करे जब पानी मे उबाल आने पर नूडल्स डालेंगे और नूडल्स को अल डंटे होने तक उबाले अब नूडल्स को पानी से छान लें और आगे पकने से रोकने के लिए जब तक नूडल्स ठंडा नही हो जाता ठंडा पानी डाले, नूडल्स को एकदूसरे से चिपके रहने से बचाने के लिए 1 छोटा चम्मच तेल डाले और धीरे से मिलाएंगे

  2. 2

    प्याज काट ले,हरी मिर्च में चिरा लगा दे पत्ता गोभी, गाजर शिमला मिर्च लंबे लंबे पतले काट ले सोया सॉस रेड चिली सॉस और ग्रीन चिली सॉस एक बाउल में निकाल कर मिला ले

  3. 3

    अब गैस चालू कर एक कढाई में तेल गर्म करें लहसुन डाले, हरी मिर्च और प्याज़ डाले तेज आंच पर भुने,पत्ता गोभी, गाजर और शिमला मिर्च डाले दो मिनट के लिए या जब तक सब्जियां पक ना जाये फिर भी सब्जियों का क्रंच बनाये रखें

  4. 4

    तब तक तेज आंच पर भूने काली मिर्च पाउडर, नमक और सिरका डाल कर मिला दे सॉस भी डाल दें मिला लें

  5. 5

    अब उबले नूडल्स भी डाले और धीरे से मिला दे नूडल्स पूरी तरह पकने तक टॉस करे और मिलाये

  6. 6

    तैयार है स्ट्रीट स्टाइल नूडल्स हरे प्याज़ के साथ गार्निश करे मेरे पास नही था सो मैंने हरा धनिया पत्ती डाला

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Razia
Razia @cook_36241712
पर

Similar Recipes