सामग्री

10 मिनट
दो लोग
  1. 1 कपमुरमुरा
  2. 1/2 कपभुजिया
  3. 1 छोटाप्याज बारीक कटा हुआ
  4. 2बड़ी चाय चम्मच इमली चटनी
  5. 1 छोटाटमाटर बारीक कटा हुआ
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1/2छोटी चाय चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  8. 1/2छोटी चाय चम्मच चाट मसाला

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    सारा समान एक जगह इकट्ठा कर लें, आलू को छोटे टुकड़े में काट लें, प्याज को बारीक काट लें, धनिया पत्ती को धोकर साफ कर लें और काट लें।

  2. 2

    आलू, प्याज और टमाटर एक साथ एक बरतन में मिला लें। मसाला और नमक डालें।

  3. 3

    इमली चटनी डालकर अच्छी तरह मिला लें मुरमुरा और भुजिया डालकर अच्छी तरह मिला लें, आपका भेल तैयार हो गया।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Mamta Kashyap
Mamta Kashyap @MamtaKashyap
पर

Similar Recipes