खिचड़ी (khichdi recipe in Hindi)

Tina Shah
Tina Shah @234tina

#kg

शेयर कीजिए

सामग्री

बीस मिनट
2 सर्विंग
  1. 1 कपचावल
  2. 3/4 कपमूंग हरी दाल
  3. 1.5 चम्मचजीरा
  4. 1 चुटकीहींग
  5. 2 चम्मचघी
  6. स्वादानुसार नमक
  7. 1 चम्मचहल्दी पाउडर

कुकिंग निर्देश

बीस मिनट
  1. 1

    दाल चावल को धोकर साफ करके कुकर में डाल दे।फिर उसमें 5-6कप पानी डालकर नमक और हल्दी डालकर गैस पर रख दे ।ओर 3सिटी मीडियम फ्लेम पर ले।

  2. 2

    जब कुकर की गैस निकल जाए तब तड़का पैन में घी डालकर गरम करे और उसमें हींग जीरा डालकर खिचड़ी में तड़का लगा दे।

  3. 3

    तैयार है हमारी सिंपल खिचड़ी।।आप इसे दही छाछ या अचार के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Tina Shah
Tina Shah @234tina
पर

Similar Recipes