साबूदाने की खिचड़ी (sabudane ki khichdi recipe in Hindi)

Rakesh Batra
Rakesh Batra @cook_36520470

#SR

साबूदाने की खिचड़ी (sabudane ki khichdi recipe in Hindi)

#SR

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

बीस मिनट
दो लोग
  1. 2 कपसाबूदाना
  2. 2आलू
  3. 1 कपमूंगफल्ली
  4. 2हरी मिर्च
  5. 1टमाटर
  6. 5,6करी पत्ते
  7. 1 चम्मचजीरा
  8. 1 चम्मच/स्वादानुसार सेंधा नमक
  9. 1 बड़े चम्मचतेल/ घी
  10. आवश्यकतानुसार धनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

बीस मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम एक कड़ाही को गैस पर रखेंगे मूंगफली को डालकर भूनेंगे ताकि छिलका निकल जाए, फिर मूंगफली को बेलन की सहायता से क्रश कर लेंगे।

  2. 2

    साबूदाना जो मैने ३ घंटे पहले भीगा कर रखा था फिर एक छलनी में निकाल दिया ताकि सारा पानी निकल जाए। आलू, टमाटर हरी मिर्च को काट लेंगे, एक कढ़ाई में तेल डालकर गरम हो जाए इसमें जीरा और करी पत्ते तड़काएंगे फिर कटे आलू को भुन लेंगे। फिर हरी मिर्च भी डालकर भूनेंगे।

  3. 3

    भुन जाए तब इसमें कटे टमाटर डालेंगे साथ में सेंधा नमक स्वादानुसार डालकर पकने देंगे। इसके पश्चात साबूदाना को डालकर भूनेंगे।
    साथ में भुने क्रश किए मूंगफली डालेंगे।
    धीमी आंच में ढक कर पकने देंगे। फिर धनिया पत्ती आवश्यकतानुसार डालेंगे। गैस बंद करेंगे। एक बाउल में निकाल लेंगे।

  4. 4

    इसे हम किसी भी व्रत में या कभी भी बनाकर खा सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rakesh Batra
Rakesh Batra @cook_36520470
पर

Similar Recipes