सामग्री

15 मिनट
2 सर्विंग
  1. 2आम बेगनफली आम
  2. 2 कपदूध
  3. 2 चमचशक्कर
  4. 8पीस बर्फ के टुकड़े

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    2 आम को छील कर काट ले।1 कटोरी मे थोड़े से छोट्टे छोट्टे टुकड़े आम के काट कर रख दे।

  2. 2

    अब दुसरे आम जो काट कर रखे है उनको मिक्सी के जार मे डाले और 2चमच शक्कर और 1 कप दूध डाल कर चर्न कर ले ।

  3. 3

    फिर और दूध डाले और 4 पीस बर्फ डाले फिर से चर्न कर ले ।फिर 2 गिलासो मे ये मैंगो शेक डाले और उपर से आम के जो छोट्टे छोट्टे टुकड़े डाल कर सर्व करे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कमैंट्स

द्वारा लिखी

Prapti Gupta
Prapti Gupta @Pra345
पर

Similar Recipes