आम का अचार (Aam ka Achar Recipe in Hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#Aw
#cj #week3
आम का अचार देखते ही मुंह में पानी आ जाता है. इस अचार को बच्चे बड़े सभी पसंद करते हैं. खाने में बहुत स्वादिष्ट और चटपटा लगता है. यह अचार लंबी अवधि तक चलता है.

आम का अचार (Aam ka Achar Recipe in Hindi)

#Aw
#cj #week3
आम का अचार देखते ही मुंह में पानी आ जाता है. इस अचार को बच्चे बड़े सभी पसंद करते हैं. खाने में बहुत स्वादिष्ट और चटपटा लगता है. यह अचार लंबी अवधि तक चलता है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 किलोकच्चा आम
  2. 30 ग्रामपीली सरसों
  3. 20 ग्रामसौंफ
  4. 2 चम्मचजीरा
  5. 1 चम्मचमंगरेल
  6. 1 छोटा चम्मचमेथी दाना
  7. 1/3 छोटा चम्मचहींग
  8. 2छोटे चम्मच चम्मच हल्दी पाउडर
  9. 2 चम्मचमोटी कुटी लालमिर्च
  10. स्वाद के अनुसार नमक
  11. जरूरत के अनुसार सरसों का तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले आम को 2 से 4 घंटे पानी में भिगोकर रखे फिर निकाल कर पोछ ले. अब उसका डंथल निकालकर आम के साइज के अनुसार 4 -6 या 8 पीस कर ले.

  2. 2

    अब कटे हुए कच्चे आम को 2 घंटे धूप लगा लें.

  3. 3

    अब आम में हल्दी पाउडर और नमक डालकर मिलाएं और धूप में रखें. हमें पूरा 1 दिन धूप में रखना है

  4. 4

    दूसरी तरफ अचार में डालने वाले सभी मसालों को धूप में सुखाएं फ़िर पीली सरसों छोड़कर सभी मसालों को हल्का भून कर दरदरा पीस लें सिर्फ कलौंजी / मंगरैल को साबुत रहने देगे. सरसों के तेल को भी उसके धाँस निकल जाने तक गर्म कर लेंगे फिर उसके ठंडा होने पर प्रयोग करेंगे.

  5. 5

    अब हम आचार में सभी मसाले डालकर खूब अच्छे से मिलाएंगे. अचार में लाल मिर्च पाउडर, हींग और सरसों तेल भी डाल देंगे. सबको अच्छे से मिक्स करेंगे और 2 -3 दिन आचार को धूप में रखेंगे.

  6. 6

    यह अचार 3 से 4 दिन में खाने लायक तैयार हो जाता है.

  7. 7

    आम का स्वादिष्ट अचार तैयार हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes