साबूदाने की खिचड़ी(sabudana ki khichdi recipe in hindi)

Asmi Khan
Asmi Khan @cook_37143305

साबूदाने की खिचड़ी(sabudana ki khichdi recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

बीस मिनट
दो लोग
  1. 1 कपसाबुदाना
  2. 1/3 कपकच्चा बादाम
  3. 1 चम्मचजीरा
  4. 2हरी मिर्च
  5. स्वादानुसारसेंधा नमक

कुकिंग निर्देश

बीस मिनट
  1. 1

    साबुदाना को अच्छे से धोकर साबुदाना के बराबर पानी डाल कर भिंगोकर 2से 3 घंटे रखे।

  2. 2

    3घंटे बाद साबुदाना अच्छे से फुल जायेगी।
    अब गैस पर कड़ाई रखे उसमे कच्चा बादाम डाले अच्छे से भुन ले। उसे प्लेट में निकाल ले आधे बादाम को थोड़ा लूट ले ।अब कड़ाई में तेल डाले उसमे जीरा हरी मिर्च डाले फिर साबुदाना डाले।

  3. 3

    साबुदाना थोड़ा भूने फिर उसमे भूनें बादाम और कुटे हुए बड़ा डाले फिर सेंधर नमक डाले और भुने लीजिए तैयार हो गई ।साबुदाना खिचड़ी।

  4. 4

    आप चाहे तो उबले हुए आलू भी दल सकते है । कड़ी पट्टा भी डाल सकते है इसे इसका टेस्

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Asmi Khan
Asmi Khan @cook_37143305
पर

Similar Recipes