झालमुड़ी (Jhal Muri recipe in Hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

झाल मूरी मिनटों में बन जाने वाला स्नैक्स है और इसका चटपटा सा स्वाद हर आयु, वर्ग के लोगों को पसंद आता है. यह पश्चिमी बंगाल का एक #फेमस #स्ट्रीट #फूड है. बिहार में भी इसका प्रचलन है और यूपी में इसे चुरमुरा कहते हैं. इसे आप कभी भी तैयार कर सकते हैं.इस मसालेदार स्नैक्स को आप पिकनिक या ट्रैवलिंग में भी इंजॉय कर सकते हैं. जब भी कभी छोटी मोटी भूख लगे और कुछ स्वादिष्ट और चटपटा खाने का मन करें तो आप इसे झटपट बनाए .
#Thechefstory #ATW1

झालमुड़ी (Jhal Muri recipe in Hindi)

झाल मूरी मिनटों में बन जाने वाला स्नैक्स है और इसका चटपटा सा स्वाद हर आयु, वर्ग के लोगों को पसंद आता है. यह पश्चिमी बंगाल का एक #फेमस #स्ट्रीट #फूड है. बिहार में भी इसका प्रचलन है और यूपी में इसे चुरमुरा कहते हैं. इसे आप कभी भी तैयार कर सकते हैं.इस मसालेदार स्नैक्स को आप पिकनिक या ट्रैवलिंग में भी इंजॉय कर सकते हैं. जब भी कभी छोटी मोटी भूख लगे और कुछ स्वादिष्ट और चटपटा खाने का मन करें तो आप इसे झटपट बनाए .
#Thechefstory #ATW1

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 + 1/2 कप पफ्ड मुरमुरा / लाई
  2. 1उबला आलू चौकोर पीस में कटा हुआ
  3. 1प्याज (बारीक कटा)
  4. 1/3 कपखीरा (कटा हुआ)
  5. 1/3 कपटमाटर (कटा हुआ)
  6. 1/4 कपमूंगफली
  7. 1/4 कपसेव
  8. 2 चम्मचहरी धनिया
  9. 2हरी मिर्च बारीक कटी (कम तीखी मिर्च प्रयोग की है)
  10. 1/2 इंचअदरक बारीक कटा / कद्दूकस किया हुआ
  11. 1 छोटा चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च
  12. 1/4 चम्मचचाट मसाला
  13. 1/4 चम्मचभुना जीरा पाउडर
  14. 1/4 चम्मचअमचूर पाउडर
  15. 1 चम्मचनींबू का रस या इमली का पेस्ट
  16. 1-2 चम्मचसरसों का तेल
  17. स्वाद के अनुसार काला नमक
  18. स्वाद के अनुसार नमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    अगर आपके मुरमुरे कुरकुरे नहीं है तो सबसे पहले आप उसे ड्राई रोस्ट कर ले. मूंगफली को भी ड्राई रोस्ट कर ले. उबले हुए आलू, खीरा,प्याज, टमाटर, हरी धनिया हरी मिर्च और अदरक को काट कर तैयार कर ले.

  2. 2

    अब एक बड़े मिक्सिंग बाउल में पफ्ड लाई मुरमुरे को डालें और उबले आलू व खीरा को उसमें मिला दे.

  3. 3

    प्याज, टमाटर, हरी मिर्च भी मिला दे.

  4. 4

    हरी धनिया मिलाएं

  5. 5

    कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, भुना जीरा पाउडर, चाट मसाला, अमचूर पाउडर और नमक मिलाए

  6. 6

    सरसों का तेल और नींबू का रस डालें

  7. 7

    सभी को अच्छी तरह मिक्स कर ले.

  8. 8

    अब सेव वह मूंगफली मिलाएं.

  9. 9

    चटपटी और स्वादिष्ट झालमुड़ी तैयार है.

  10. 10
  11. 11

    #नोट -
    *** झाल मूरी को अगर पेपर कोन में सर्व करें तो ज्यादा आनंद आता है.
    *** झालमुड़ी में कोई भी सामग्री और मसाले अपनी पसंद के अनुसार कम या ज्यादा कर सकते हैं.
    *** झालमुड़ी में कोई भी नमकीन मिक्सर मिला सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesJhal Muri (Jhal Muri Recipe in Hindi)