दूध के जवे (Doodh ke jave recipe in hindi)

Nupur garg
Nupur garg @cook_37578174
शेयर कीजिए

सामग्री

१५ मिनट
  1. 3/4 लीटरफुलक्रीम मिल्क
  2. 1/2 कपसेवई
  3. 1 चम्मचइलायची पाउडर
  4. 2 चम्मचघी
  5. 1/2 कपचीनी
  6. 10काजू
  7. 8बादाम
  8. 2 चम्मचकिशमिश

कुकिंग निर्देश

१५ मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक पैन में 1 टीस्पून घी डाले और इसमे काजू बादाम और किशमिश को 1मिनट रोस्ट कर ले इर प्लेट में निकाल ले। अब इसी में सेवई को डाल दे और हल्की ब्राउन होने तक रोस्ट करेंगे।दूध को उबलने के लिए रख दे जब दूध उबल जाए तो इसमें सेवई डाल के 5 से 7 मिनट पका लें।

  2. 2

    7 मिनट बाद इसमे चीनी और इलायची पाउडर डालकर मिला दे ओर सेवई को 5 मिनट ओर पकने दे ओर 5 मिनट ढककर ऐसे ही छोड़ दे।अब लास्टके इसमे फ्रेश मलाई ओर ड्राई फ्रूट्स डालकर मिक्स करें और गैस की फ्लेम बन्द कर दे।

  3. 3

    तैयार है हमारी जवे की खीर अब इसे गरमा गरम परोसें या आप फ्रिज में रखकर ठंडा खाएं|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Nupur garg
Nupur garg @cook_37578174
पर

Similar Recipes