हॉट कॉफी (Hot coffee recipe in hindi)

Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977

#kkw
जब कभी मूड अच्छा हो और नेचर के साथ टाइम स्पेंड करना हो बालकनी में बैठकर तो हॉट कॉफी से बढ़िया कोई ऑप्शन नहीं है
कॉफी से बीपी को भी मेंटेन किया जाता है जिसका बीपी लो हो उसे दिल्ली एक कप कॉफी जरूर पीनी चाहिए और नींबू पानी भी तो आज हम बनाएंगे हॉट कॉफी फटाफट

हॉट कॉफी (Hot coffee recipe in hindi)

#kkw
जब कभी मूड अच्छा हो और नेचर के साथ टाइम स्पेंड करना हो बालकनी में बैठकर तो हॉट कॉफी से बढ़िया कोई ऑप्शन नहीं है
कॉफी से बीपी को भी मेंटेन किया जाता है जिसका बीपी लो हो उसे दिल्ली एक कप कॉफी जरूर पीनी चाहिए और नींबू पानी भी तो आज हम बनाएंगे हॉट कॉफी फटाफट

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनिट
3 व्यक्ति
  1. 3 1/2 कपदूध
  2. 3 चम्मचचीनी
  3. 1 1/4 चम्मचकॉफी पाउडर

कुकिंग निर्देश

10 मिनिट
  1. 1

    कॉफी बनाने के लिए सारी सामग्री बाहर निकाल ले और दूध को गर्म करने रख दे

  2. 2

    जब दूध गर्म होने लगे तो हम इसमें कॉफी और चीनी डाल देंगे और उसे चम्मच से मिक्स कर देंगे

  3. 3

    और 2 मिनट धीमी आंच पर अच्छे से उबाला दिलाएंगे
    और फिर किसी दूसरे बर्तन में इसको छान लेंगे
    और फिर कप में ऊपर से डालेंगे जिससे इसमे झाग बन जाएगी

  4. 4

    तो लीजिए हमारी मजेदार फटाफट से झाग दार कॉफी बनकर तैयार है

  5. 5

    और इसे आप इंजॉय करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977
पर

कमैंट्स

Similar Recipes