चना चाट (Chana chaat recipe in hindi)

Koyal mittal
Koyal mittal @cook_37812368
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
3 सर्विंग
  1. 11/2 कटोरीलाल चना
  2. 1 छोटाप्याज
  3. 1टमाटर
  4. 2हरी मिर्च
  5. 1अदरक का पीस
  6. 1छोटी मूली
  7. 1 चम्मचनींबू का रस
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  10. 1/2 चम्मचकाली मिर्च
  11. 1/4 चम्मचकाला नमक
  12. 1 चम्मचतेल
  13. 1 चुटकीहींग
  14. 1 चम्मचजीरा

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    चने को धोकर 5,6 घंटे के लिए भिगो दें।कुकर में उबाल लें।प्याज टमाटर को छोटे छोटे काट लें।

  2. 2

    अदरक हरी मिर्च को काट लें।मूली और थोड़ी अदरक को घिस लें।कढाई में तेल डालकर हींग जीरे को ड़ालें।

  3. 3

    उबले चने को डालकर भूनें।कटा प्याज़ डालकर भूनें।टमाटर डालकर भूनें।कटी अदरक हरी मिर्च डालें। गैस बंद करें।सभी मसालें नींबू रस डालकर मिक्स करें। घिसी मूली और अदरक ड़ालें।हेल्थी टेस्टी चना चाट रेडी है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Koyal mittal
Koyal mittal @cook_37812368
पर

Similar Recipes