मिक्स चना चाट(mix chana chaat recipe in Hindi)

Seema gupta
Seema gupta @Seema1201
Kanpur Uttar Pradesh

#chr
#mic.
आज मैंने नाश्ते में चना चाट बनाया हुआ है जो सेहत के लिए बहुत ही अच्छा और हेल्दी नाश्ता है।

मिक्स चना चाट(mix chana chaat recipe in Hindi)

#chr
#mic.
आज मैंने नाश्ते में चना चाट बनाया हुआ है जो सेहत के लिए बहुत ही अच्छा और हेल्दी नाश्ता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 100 ग्रामकाला चना
  2. 2टमाटर बड़े साइज के
  3. 2प्याज बड़े साइज का
  4. आवश्यकतानुसार थोड़ी सी हरी धनिया बारीक कटी हुई
  5. 2नींबू का रस
  6. स्वादानुसारथोड़ा सा चाट मसाला
  7. स्वादानुसारनमक
  8. स्वादानुसारथोड़ा सा काला नमक
  9. 1/2 चम्मचभुना हुआ जीरा
  10. 1 इंचअदरक का टुकड़ा कद्दूकस किया हुआ
  11. आवश्यकतानुसारथोड़ी सी हींग

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चने को पानी से धो कर रात भर भिगोकर रख दें।

  2. 2

    चने जब भीग जाए तो इनको कुकर में डाल कर के थोड़ा सा सोडा पाउडर और पानी डालकर उबाल लें।

  3. 3

    इसके बाद चने को एक छलनी में निकाल ले और अच्छे से धो लें धोने के बाद उन्हें अलग रख दें ताकि उसका पानी निकल जाए। हरी धनिया और अदरक भी कट कर ले।

  4. 4

    आप चने को एक बर्तन में डालेंगे और उसमें हींग प्याज़ और टमाटर काट कर डाले हरी धनिया डालें नमक और सारे मसाले डालकर नींबू निचोड़ कर डाले।

  5. 5

    आप सभी को अच्छे से मिक्स करके चला ले और दोने में डालकर सर्व करें।

  6. 6

    देखिए चना चाट अब बनकर तैयार हो गई है।

  7. 7

    आपको कैसी लगी हमें अपने कमेंट में जरूर बताएं।

  8. 8

    आप इसमें आलू फ्राई करके भी डाल सकते हैं बारीक कट करके वह भी बहुत अच्छा लगता है मैंने नहीं डाला है।

  9. 9

    चना चाट बनकर बहुत जल्दी तैयार हो जाती है और सभी को बहुत अच्छी भी लगती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Seema gupta
Seema gupta @Seema1201
पर
Kanpur Uttar Pradesh
my hobby is cooking
और पढ़ें

Similar Recipes