आलू के पकौड़े (Aloo ke pakode recipe in hindi)

Itee nigam
Itee nigam @cook_37812416

आलू के पकौड़े (Aloo ke pakode recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
3 सर्विंग
  1. 2आलू
  2. 1 कपबेसन
  3. 2 टेबल स्पूनधनिया (बारीक कटा हुआ)
  4. 1 छोटी चम्मच से कम हरी मिर्च का पेस्ट
  5. 1 छोटी चम्मचअदरक का पेस्ट
  6. 1/2 छोटी चम्मच से कम या स्वादानुसार नमक
  7. 1/2 छोटी चम्मच से कम लाल मिर्च पाउडर
  8. आवश्यकतानुसार तेल- पकौड़े तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    बाउल में बेसन ले उसमें नमक अजवाइन गरम मसाला लाल मिर्च डालें थोड़ा सा चाट मसाला डालें उसके बाद उसमें हरी मिर्च काटे धनिया की पत्ती काटकर डालेंसभी सामग्री को अच्छे से मिक्स करें फिर पानी की सहायता से एक पेस्ट तैयार करें उसे थोड़ा पेट में इससे पकौड़ी फूली फूली बनती है आलू को छीलकर इच्छा अनुसार काट ले

  2. 2

    कढ़ाई में तेल चढ़ाएं तेल गर्म होने पर एक-एक आलू की स्लाइस को बेसन के पेस्ट में टाइप करके को कढ़ाई में फ्राई करने के लिए डालें एक तरह से से जाने पर उसको पलट ले इस तरह से सब तरफ से अच्छी तरह करारी करारी सीख ले और उसको प्लेट में निकाल ले

  3. 3

    खट्टी मीठी चटनी के साथ गरमा गरम सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Itee nigam
Itee nigam @cook_37812416
पर

Similar Recipes