मैगी कटलेट(maggi cutlet recipe in hindi)

Prerna choudhary
Prerna choudhary @cook_37812632

मैगी कटलेट(maggi cutlet recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2 सर्विंग
  1. 2पैकेट मैगी
  2. 1उबले मैश आलू
  3. 1/2 कपउबले हरे मटर
  4. 2गाजर
  5. 2हरी मिर्च बारीक़ कटी
  6. 1 स्पूनधनिया पाउडर
  7. 1 स्पूनलाल मिर्च
  8. 2 स्पूनबारीक़ कटी धनिया
  9. 2 स्पूनसफेद तिल
  10. 1/2 कपब्रेड चूरा
  11. स्वादानुसारनमक
  12. स्वादानुसारमैगी मसाला

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    तरीका सबसे पहले मैगी को उबलते पानी में डाल कर सॉफ्ट होने तक पका ले, उसके बाद इसे छन्नी में छान ले |

  2. 2

    अब एक बाउल में गाजर को कद्दूकस कर ले, और हरे उबले मटर डाल दे !उसके बाद इसमें उबले मैश आलू, सभी मसाले, बारीक़ कटी प्याज, हरी मिर्च, धनिया पत्ता, नमक और ब्रेड का चूरा डाल कर मिक्स करे, उसके बाद इसमें उबले मैगी डाल कर मिक्स कर लें |

  3. 3

    अब तैयार मिश्रण से कटलेट का आकार बना लें, और क्रश मैगी और तिल में लपेट ले ! सभी कटलेट इसी तरह बना कर रख लें !अब एक कढ़ाई मे सब को फाई करे|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Prerna choudhary
Prerna choudhary @cook_37812632
पर

Similar Recipes