मीठी सेवइयां (Meethi sevaiyan recipe in hindi)

Anaya Saha
Anaya Saha @cook_37881873
शेयर कीजिए

सामग्री

बीस मिनट
दो लोग
  1. 1/2 कटोरीसेवई
  2. 1 चम्मचघी
  3. स्वादानुसारशक्कर
  4. आवश्यकतानुसारड्राई फ्रूट्स
  5. 1 चमचइलियाची पाउडर
  6. 1 पैकेटदूध

कुकिंग निर्देश

बीस मिनट
  1. 1

    सबसे पहले किसी बर्तन में दूध उबलने रखें।

  2. 2

    कढ़ाई में घी लेकर सेवई को सुनहरा होने तक फ्राई कर ले, उबले हुई दूध मेंइलायची पाउडर, शक्कर डाल कर पकाए।
    स्टेप 3

  3. 3

    फिर उसमें भुनी हुई सेवई और ड्राई फ्रूट्स डाल कर पकाए और सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anaya Saha
Anaya Saha @cook_37881873
पर

Similar Recipes