बूंदी का रायता

Pihu Shah
Pihu Shah @Pihu901
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 कपदही
  2. 1/4 कपबूंदी
  3. 1/2 चम्मचरायता मसाला
  4. 1/4 चम्मचनमक
  5. 1/4 चम्मचसूखा पुदीना
  6. स्वादानुसारभुना जीरा और लाल मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    बूंदी को ३ चम्मच पानी में २ मिनट तक भिगों दें। दही फेंट लें,

  2. 2

    अब बूंदी को दही में डालें, नमक, मसाले और पुदीना डालें, अचछी तरह से मिला दें।

  3. 3

    ऊपर से जीरा और लाल मिर्च छिडक दें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Pihu Shah
Pihu Shah @Pihu901
पर

Similar Recipes