राजस्थानी राबड़ी

Isha mathur
Isha mathur @cook_34779618

#RV
#राजस्थानी राबड़ी
#राज्य विशेष

राबड़ी शब्द राब से बना है, राब राजस्थान में गाढा द्रव्य को कहते है।राबड़ी झटपट बनने वाली, पौष्टिक आहार और लम्बे समय तक चलने वाली एक डिश हैं
राबड़ी कई तरह के आटे को दही में घोल कर पका कर बनाई जाती हैं, जहाँ सर्दियों में बाजरे और मक्के के आटे की और गर्मियों में गेहूं के आटे की राबड़ी बनाई जाती हैं।
एकबार इसे बनाकर 4-5 दिन तक फ्रिज में रख सकते है।

राजस्थानी राबड़ी

#RV
#राजस्थानी राबड़ी
#राज्य विशेष

राबड़ी शब्द राब से बना है, राब राजस्थान में गाढा द्रव्य को कहते है।राबड़ी झटपट बनने वाली, पौष्टिक आहार और लम्बे समय तक चलने वाली एक डिश हैं
राबड़ी कई तरह के आटे को दही में घोल कर पका कर बनाई जाती हैं, जहाँ सर्दियों में बाजरे और मक्के के आटे की और गर्मियों में गेहूं के आटे की राबड़ी बनाई जाती हैं।
एकबार इसे बनाकर 4-5 दिन तक फ्रिज में रख सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 बड़ा चम्मचगेंहू का आटा
  2. 1/4 कपदही
  3. 2 कपछाछ
  4. 1 छोटा चम्मचनमक
  5. 1/2 छोटा चम्मचजीरा
  6. 1/2 छोटा चम्मचजीरा पाउडर
  7. सर्विंग के लिए
  8. 1/2 कपदही
  9. 1-2प्याज़

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बाउल में दही और आटे को डालकर मिक्स करें

  2. 2

    इसमें छाछ डाले, और अच्छे से मिक्स करके एक से दो घण्टे के लिए अलग रख दें।

  3. 3

    कुछ घण्टे बाद सारा आटा नीचे बैठ जाएगा और छाछ का पानी ऊपर आ जायेगा।

  4. 4

    इस पानी को एक पैन में डालकर उबालें, इसमें नमक डाल दें, धीरे-धीरे सारा आटा मिक्स करके उबालें।

  5. 5
  6. 6

    मध्यम आंच पर 15-20 मिनट तक हिलाते हुए चलाते रहे, इसे सामान्य तापमान पर ठंडा होने दे। ये काफी गाढा हो जाएगा

  7. 7

    फिर इसे छानकर फ्रिज में रख कर ठंडा करे,सर्विंग के समय इसमें दही,जीरा और जीरा पाउडर डालकर मिक्स करें।

  8. 8
  9. 9

    प्याज़ डालकर ठंडा राब सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Isha mathur
Isha mathur @cook_34779618
पर

Similar Recipes