आलू के सैंडविच

Meera Nara
Meera Nara @cook_37986143
शेयर कीजिए

सामग्री

१५ मिनट
  1. 4पीस ब्रेड
  2. 2उबले हुए आलू
  3. 1बारीक कटा प्याज
  4. 2बारीक कटी हरीमिर्च
  5. 1/2 चम्मचनमक
  6. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  7. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  8. आवश्यकतानुसार बटर

कुकिंग निर्देश

१५ मिनट
  1. 1

    एक बड़े बर्तन में उबले हुए आलू लेंगे उसमें बारीक कटा प्याज, हरी मिर्च, नमक, गरम मसाला,चाट मसाला, डालकर अच्छी तरह मिक्स करेंगे और उसका एक बैटर बनाएंगे ।

  2. 2

    ब्रेड के पीस लेंगे और उसमें बैटर को अच्छी तरह लगाएंगे फिर उसके ऊपर एक ब्रेड का पीस और रखेंगे

  3. 3

    उसे मेकर में रखकर दोनों तरफ से बटर लगाकर सेकेगे लीजिए आलू सैंडविच तैयार है इसे चटनी के साथ सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Meera Nara
Meera Nara @cook_37986143
पर

Similar Recipes