आलू के सैंडविच(aloo ke sandwich recipe in hindi)

Renu Khatri
Renu Khatri @cook_38262704

आलू के सैंडविच(aloo ke sandwich recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१० मिनट
  1. 3ब्वॉयल आलू
  2. 10ब्रेड स्लाइस
  3. आवश्यकतानुसार आलू छोकने के लिए तेल या घी
  4. 1/2 चम्मचजीरा
  5. 2 चुटकीहींग
  6. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  8. स्वाद अनुसारनमक
  9. स्वाद अनुसारगरम मसाला
  10. थोड़ी सी धनिया की पत्ती अगर इच्छा हो तो
  11. आवश्यकतानुसार सैंडविच सेकने के लिए बटर या घी

कुकिंग निर्देश

१० मिनट
  1. 1

    सैंडविच बनाने के लिए ब्रेड स्लाइस रख ले आलू उबला कर ले फिर उसे चीनी कर उसके छोटे-छोटे पीस कर ले।अब कढ़ाई में घी चढ़ाएं उसमें हींग जीरा तड़का है फिर उसमें अमचूर वा लाल मिर्च डालें।उसके बाद उस में आलू डालें इसे ढूंढ ले आलू ठंडे होने दे फिर ब्रेड स्लाइस ले उसके ऊपर आलू रखें

  2. 2

    फिर उसके बाद दूसरी ब्रेड स्लाइस रखें पैन में घी लगाएं फिर उसमें सैंडविच शेक ले अगर सैंडविच मेंकर है तो आप उसमें भी बना सकते हैं दोनों तरफ पलट कर सेककर के उसे टमाटर सॉस के साथ सर्व करें यह बच्चों को बहुत ही पसंद आता है

  3. 3

    अब आप इन्हें टमाटो केचप के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Renu Khatri
Renu Khatri @cook_38262704
पर

कमैंट्स

Similar Recipes