फ्राई मोमोज (Fry momos recipe in Hindi)

Anni Srivastav
Anni Srivastav @anni23456789
Pune

फ्राई मोमोज (Fry momos recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40मिनट
2लोग
  1. 1 कपमैदा
  2. 1/4 कपबंदा गोभी
  3. 1/4गाजर
  4. 2हरी मिर्च
  5. 2प्याज
  6. 1/4शिमला
  7. 5-6गोल मिर्च
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 100 ग्रामऑयल
  10. चटनी के लिए
  11. 3-4लाल मिर्च
  12. 2 चम्मचवेनिगर
  13. 2-3टमाटर
  14. 1 चम्मचसोया सॉस
  15. 2 चम्मचतमेटो सॉस
  16. 2 चम्मचचिली सॉस
  17. 2 चम्मचचीनी

कुकिंग निर्देश

40मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मैदे में 2 चम्मच तेल और थोड़ा नमक डाल कर गूथ लेंगे। ढक कर रखें।

  2. 2

    अब बंदा गोभी गाजर और शिमला बारीक काट लेंगे। प्याज को भी काट लेंगे । एक कड़ाई में कटे प्याज़ डाले हरी मिर्च डाले अब बंदा गोभी गजररौर शिमला डाले उसे थोड़ी देर भुने नमक और गोल मिर्च डाले ।पानी सुख जाने पर निकाल ले।

  3. 3

    अब गूथे मैदे से लंबा रोल करे फिर उसमे छोटे छोटे कट करे। एक लाई को बेले उसमे बैटर को गले और मोड़ कर भरे ।ऐसे ही सब कर ले तेल गर्म करे फिर सब को थोड़े। थोड़े कर फ्राई कर लें।

  4. 4
  5. 5

    चटनी के लिए पहले टमाटर और लाल मिर्च को उबाल लें।

  6. 6

    अब मिक्सी जार में टमाटर लाल मिर्च डाल कर पिस ले। फिर कड़ाई में तेल डाले उसमे लहसुन को कली छोटे छोटे कर कर डाले अब टमाटर लाल मिर्च पेस्ट को डाले चीनी सोया सॉस तमेसो सॉस और चिली सॉस को डाले वेनिगर और नमक डाले ।लीजिए मोमोज के साथ टमाटर को चटनी के साथ खाए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anni Srivastav
Anni Srivastav @anni23456789
पर
Pune
Test jo dil ko chhu jaye
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes