ड्राई फ्राई चिकन चिल्ली (dry fry chicken chilli recipe in hindi)

Rakhi Gupta
Rakhi Gupta @rakhigupta

ड्राई फ्राई चिकन चिल्ली (dry fry chicken chilli recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 500 ग्रामचिकन
  2. मेरिनेसन के लिए-
  3. 1चमच लहसुन अदरक का पेस्ट
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 2 चमचटमाटर सॉस
  6. 1/2 चमचचिल्ली सॉस
  7. 1अंडा
  8. 2 चमचसरसों का तेल
  9. 1 चमचकश्मीरी लाल मिर्च
  10. 1 चमचकॉर्न फ्लोर
  11. 2 चमचमैदा
  12. मसाला के लिए-
  13. 4प्याज चौकोर पीस में काट कर
  14. 1शिमला मिर्च चौकोर पीस में काट कर
  15. 1पूरी लहसुन बारीक कटा हुआ
  16. 1बड़ा अदरक बारीक कटा हुआ
  17. 6-7हरी मिर्च बारीक कटा हुआ
  18. आवश्यकतानुसारप्याज का साग बारीक कटा हुआ
  19. 1 छोटी कटोरी बारीक कटा हुआ प्याज
  20. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सभी सामग्री को एक जगह इकट्ठा कर ले।

  2. 2

    एक बर्तन में चिकन के पीस को डालकर उसमे सभी मेरिनेसन की सामग्री डालकर अच्छी तरह से मिला ले फिर ढककर छोड़ दें।

  3. 3

    एक कडाही मे तेल डालकर गर्म कर ले फिर उसमे चिकन डालकर ब्राउन होने तक तल ले।

  4. 4

    जब सभी चिकन अच्छी तरह से तल जाए। बचे हुए तेल में लहसुन और अदरक डालकर लाल होने तक सेंक ले। फिर बारीक कटा हुआ प्याज़ डालकर थोड़ा सा भुने और फिर उसमे चौकोर कटा हुआ प्याज़ डालकर थोड़ा सा भुने। नमक स्वाद के अनुसार डाल कर मिला ले ।एक कटोरी में पानी डाल कर उसमे तीनों सॉस डालकर मिला ले फिर प्याज़ में डालकर धीमी आच पर चलाते हुए पकाए।

  5. 5

    एक कटोरी में कॉर्न फ्लोर और पानी डाल कर मिला ले फिर फ्राई किया हुआ मसाला में डालकर मिला ले फिर उसमे तले हुए चिकन डालकर शिमला मिर्च डालकर थोड़ा सा भुने और फिर हरा मिर्च और प्याज़ साग डालकर एक मिनट तेज आच पर फ्राई करें।

  6. 6

    ड्राई फ्राई चिकन चिल्ली बिल्कुल तैयार है आप गरमा गरम सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rakhi Gupta
Rakhi Gupta @rakhigupta
पर
मुझे नये डिस बनाना और खिलाना बहुत पसंद है ।
और पढ़ें

Similar Recipes