आइसक्रीम(ice cream recipe in hindi)

pushpa
pushpa @pushpa04
शेयर कीजिए

सामग्री

7 घंटे
5 लोग
  1. 1लिटिर दूथ
  2. 4 छोटी चम्मचगेहूं आटा
  3. 4 चम्मचमिल्क पाउडर
  4. 500 ग्रामशक़्कर
  5. 1 चम्मचवनीला एसेंस
  6. 4बादाम
  7. 5किशमिश
  8. 4, 5 इलायची

कुकिंग निर्देश

7 घंटे
  1. 1

    एक कड़ाही में एक लिटिर पैकेट का दूध लेकर उसको धीमी आँच पर अच्छे से आधी घंटे बाउल करगे जब तक दूध आधा रह जाये

  2. 2

    एक दूसरी कड़ाही में आटा धीमी आँच पर 5 मिनिट शेक लेंगे और एक बाउल में ठंडा दूध लेकर उस आटे को मिला देंगे स्मूथ पेस्ट बना लेंगे

  3. 3

    पहली कड़ाही में जो दूध था उसमे शक़्कर डालकर आटे का पेस्ट डालकर 10 मिनिट पका लेंगे

  4. 4

    ठंडा होने पर मिक्सर में ग्राइंड कर लेंगे उसमे वनीला एसेंस ड्राई फ्रूट्स इलायची डालकर फ्रिज में 4, 5 घंटे जमने को रख देंगे

  5. 5

    तैयर है ठंडी ठंडी आइसक्रीम

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
pushpa
pushpa @pushpa04
पर

Similar Recipes