चोको कप फ्रूट कस्टर्ड के साथ भरा हुआ (Choco cups filled with fruit custard recipe in hindi)

Ira Bhargava Singhal
Ira Bhargava Singhal @cook_9535318

चोको कप फ्रूट कस्टर्ड के साथ भरा हुआ (Choco cups filled with fruit custard recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. १०० ग्रामडार्क चॉकलेट
  2. कपपेपर और सिलिकॉन
  3. २ कपदूध
  4. ३/४ कपचीनी
  5. २ छोटा चम्मचकस्टर्ड पाउडर
  6. १ कपबारीक़ कटी मिक्स्ड फ्रूट्स जेसे आम केला ऑरेंज आदि
  7. 4चेरी
  8. २ छोटा चम्मचचोको चिप्स
  9. व्हिप्पड क्रीम
  10. चोको सॉस
  11. स्ट्राबेरी सोस
  12. सिल्वर बॉल्स

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले चॉकलेट को छोटे टुकडो में कट करके गिलास बाउल में डाले और २ मिनिट हाई माइक्रो पर पिघलाये.

  2. 2

    अब पेपर कप या सिलिकॉन कप ले और उस पर अंदर की तरफ मेल्टेड चॉकलेट फैला दे और २० मिनिट फ्रीज में ठंडा होने के लिए रख दे.

  3. 3

    अब फिर २० मिनिट चोको कप को धीरे धीरे मौल्ड से बहार निकले चोको कप तैयार है.

  4. 4

    अब कस्टर्ड बनाने के लिए सबसे पहले १/२ कप दूध में कस्टर्ड पाउडर मिक्स करें ध्यान रहे कोई गांठ ना पड़े.

  5. 5

    अब दूध बॉईल करें और चीनी डालें जब चीनी घुल हो जाये तब उसमें कस्टर्ड़ वाला मिक्सचर चम्मच से चलाते हुए मिक्स करें ताकि उसमे गांठे न पड़े कस्टर्ड तेयार २ घंटे इन फ्रिज में रखे ठंडा करने के लिए.

  6. 6

    ठन्डे कस्टर्ड को निकाले और उसमे सभी फ्रुइट्स जो कट किये हुए है मिक्स करें.

  7. 7

    प्लेट में रखे

  8. 8

    सबसे पहले प्लेट ले उस पर चॉकलेट सॉस और स्ट्रॉबेरी सॉस की मदद से ज़िगज़ैग लाइन्स बनाये.

  9. 9

    अब प्लेट पर चोको कप रखे. और इसमें फ्रूट कस्टर्ड डाले.

  10. 10

    अब ऊपर फेंटी हुई क्रीम डाले और चीस लगाए. चोको चिप्स और सिल्वर बॉल छिडके. कप पर भी दोनों तरह की सॉस डाले.

  11. 11

    अब अंत में प्लेट्स पर चोको चिप्स सिल्वर बॉल्स और अनार के दाने स्प्रिंकल करें.

  12. 12

    चोको फ्रूट कप तैयार है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ira Bhargava Singhal
Ira Bhargava Singhal @cook_9535318
पर

कमैंट्स

Similar Recipes