वेज पुलाव (Veg pulav recipe in hindi)

Neha Tiwari
Neha Tiwari @cook_9565835
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. २०० ग्रामचावल -
  2. १५० ग्राममटर
  3. १०० ग्रामगाजर
  4. १५० ग्रामपनीर-
  5. १०० ग्रामफूलगोभी
  6. 2-3हरी मिर्च
  7. पत्तीधनिया
  8. 1-2आलू मध्यम साइज
  9. 3-4प्याज़
  10. 3-4तेज पत्ता-
  11. १/२ चम्मचहल्दी पाउडर
  12. १/२ चम्मचबिरयानी मसाला
  13. 6-7काली मिर्च
  14. 2-3इलायची
  15. १/२ चम्मचजीरा
  16. नमक स्वादानुसार
  17. आयल- कुकिंग के लिए
  18. १ लीटरपानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सब से पहले चावल को अच्छे से साफ कर के.. ३० मिनिट के लिए भिगो के रख दे.

  2. 2

    तब तक सारी सब्जियों को अच्छे से कट कर के हल्का उबाल ले

  3. 3

    अब एक बड़े बर्तन में एक चम्मच आयल गर्म करें.. जीरा डाले,काली मिर्च,तेज पत्ता,इलायची डाल कर भुने.. अब इसमें पानी मिला दे.

  4. 4

    जब पानी अच्छे से उबलने लगे चावल डालें.

  5. 5

    और ढक करधीमी आंच पर पकने दे.

  6. 6

    बीच बीच में चला कर देखते रहे.. १/३ हिस्सा पकाएं.

  7. 7

    जब चावल बन जाये एक्स्ट्रा पानी निकाल दे.

  8. 8

    अब चावल को ढक कर रख दे.

  9. 9

    एक कढ़ाई में आयल गर्म करें. जीरा,तेज पत्ता डालें सूखे मसाले डालें.. पनीर डालें और सारी उबली सब्जिय डालें.. अच्छे से भुने.

  10. 10

    अब चावल मिला कर के अच्छे से मिला दे.. और २-३ मिनिट तक पकने दे.

  11. 11

    एक प्लेट में निकाल ले और परोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neha Tiwari
Neha Tiwari @cook_9565835
पर

कमैंट्स

Similar Recipes