वेज बिरयानी (Veg biryani recipe in Hindi)

Monika Soni
Monika Soni @cook_23034343
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपचावल
  2. 3तेज पत्ता
  3. 2दाल चीनी के टुकड़े
  4. 4हरी इलायची
  5. 1 चम्मचकाली मिर्च
  6. 2 चम्मचघी
  7. 2 बड़े चम्मचबिरयानी मसाला
  8. 1 कपदही
  9. 8/10पनीर के टुकड़े
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  14. आवश्यकता अनुसार केसर का पानी
  15. 1 बड़ा कप से कटी हुई सब्ज़ियां (मटर, गोभी, आलू, प्याज़, गाजर, टमाटर, बींस)

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले चावल में दो तेज पत्ता,दाल चीनी का टुकड़ा,तीन चार लोंग,काली मिर्च औरआधी चम्मच नमक डालकर उबालेंगे।जब चावल आधे पक जाएँ तो इनका सारा पानी निकाल देंगे.

  2. 2

    एक कराही में दो बड़े चम्मच तेल और एक बड़ा चम्मच घी डालेंगे.तेज पत्ता,दालचीनी का टुकड़ा, दो -तीन लोंग,इलाइची,एक चम्मच ज़ीरा डालेंगे।अब कटे हुए प्याज़,एक चम्मच लहसुन अदरक का पेस्ट डालेंगे।मिक्स सब्ज़ियां डालकर सुनहरा होने तक पकाना है।
    एक चम्मच लाल मिर्च, एक चम्मच धनिया पाउडर, हल्दी, बियानी मसाला,नमक स्वादानुसार। इन सभी मसालों को भूनेंगे।अब इसमें एक कप दही, दो कप पानी डालेंगे। जब हमारी सब्ज़ियां पक जाएँ तो पनीर डाल देंगे।बिरियानी ग्रेवी तैयार है

  3. 3

    मोटे तले का बर्तन में बिरियानी ग्रेवी की एक परत डालेगे
    अब एक परत चावल डालेंगे
    उसके ऊपर धनिया और पुदीना,
    केसर का पानी डालेंगे

  4. 4

    अब फिर से उपर वाली विधी अपनाएँगे

  5. 5

    अब ढक्कन लगाकर ढक्कन के चारों ओर गुंथे हुए आटे से ढक्कन को बंद देंगे। पन्द्रह मिनट तक धीमी आँच पर पकाएंगे ।
    हमारी वैज दम बिरयानी तैयार है. आप इसे रायते के साथ गरम गरम परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Monika Soni
Monika Soni @cook_23034343
पर

Similar Recipes