मटन रोगन गोश्त (Mutton rogan gosht recipe in Hindi)

divya tekwani
divya tekwani @cook_13767492
Gujarat
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 किलोमटन
  2. 8-10प्याज
  3. 4-5टमाटर
  4. 2 कपदही
  5. 2-3हरी मिर्च
  6. 20 लहसुन की कलियाँ
  7. 50 ग्रामअदरक
  8. 2-3 चम्मचनमक
  9. 4-5 बड़े चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पिसी हुई
  10. 1 चम्मचहल्दी पिसी हुई
  11. 1/2 चम्मचहींग
  12. 1-2टुकड़े दाल चीनी
  13. 4-5साबूद कली मिर्च
  14. 1बड़ी इलाइची
  15. 2तेज पत्ते
  16. 7-8 बड़े चम्मच तेल पकाने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पेहले मटन को 3-4 बार पानी से अछे से धो के साफ कर ले. अब एक बड़े बारी बर्तन मैं तेल गरम करने रखे. उसमे लंबा कटा प्याज डाले. और धीमी आंच पे सुनहरा होने तक पकाए.

  2. 2

    अब लह्सन अदरक और मिर्च को ओखली में दरदरा पीस ले. और धोए हुए मटन को प्याज के साथ डाल के बुने. 2 चम्मच नमक डाल कर मिला ले और तेज आंच पे बुने और बीच बीच मै चलाते रहे जिससे मटन अछे से बुन जाए. 20 मिनिट के बाद उसमे पीसा हुआ लह्सन अदरक व मिर्च डाल के मिलाए.

  3. 3

    अब एक बगोने मैं दही डाल के कश्मीरी लाल मिर्च और धनिया पोव्डेर डाल के मिला के रखे. और टमाटर की पूरी तैयार कर ले. अब साबूद गरम मसाले डाल ले

  4. 4

    अब टमाटर की पूरी डाल के तेज आंच पे पकाए जरी सी हल्दी डाल के मिला ले. अब दही और मसले का तैयार गोल डाल कर अछे से मिलने के बाद धीमी आंच पे कम से कम 75 - 80 मिनिट तक दम पे पकने दे दक्कन लगा कर उसपे थोड़ा सा पानी डाल के रखे.

  5. 5

    अब ताजा धनिया से सजाए और गरमा गरम रोटी अथवा चावल के साथ परोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
divya tekwani
divya tekwani @cook_13767492
पर
Gujarat

कमैंट्स

Similar Recipes