कुलिया फ्रूट चाट (Kuliya fruit chat recipe in hindi)

Sunita Ladha
Sunita Ladha @cook_31101969

यह व्रत में खाने वाली चाट है जौ बहुत ही स्वादिष्ट होती हैं ।
#Stayathome

कुलिया फ्रूट चाट (Kuliya fruit chat recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

यह व्रत में खाने वाली चाट है जौ बहुत ही स्वादिष्ट होती हैं ।
#Stayathome

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2ककड़ी
  2. 1/2 कपअनार के दाने
  3. 1 चम्मचसेंधा नमक
  4. 1 छोटा चम्मचपिसी चीनी
  5. 1 चम्मचचाट मसाला (यदि व्रत नहीं हो तो)
  6. 1 चम्मचनींबू का रस
  7. आवश्यकता अनुसारधनिया पत्ते सजाने के लिए (चाहें तो)

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बाउल में अनार के दाने, सेंधा नमक, पिसी
    चीनी, चाट मसाला और नींबू का रस मिलायेंगे।

  2. 2

    इसे 10 मिनट के लिए एक तरफ रख देंगे ताकि सारे
    मसाले आपस में मिल जाये।

  3. 3

    अब ककड़ी को छीलकर उस पर लंबी-लंबी लाइन
    कुरेद देंगें।(चित्र देखें)

  4. 4

    फिर ककड़ी को 3, अगर ज्यादा बड़ी हो तो 4
    बराबर टुकड़ों में काट लेंगें।

  5. 5

    अब हर टुकड़े में से बीच का हिस्सा चम्मच से
    निकाल लेंगें लेकिन तल को छोड़ देंगें।

  6. 6

    अब इसमें भरने के लिए तैयार किया गया
    अनारदाना मिलायेगे।

  7. 7

    फिर ऊपर से नींबू रस और अनारदाने के मिश्रण में
    बाउल में नीचे रिसा हुआ पानी डालेंगे।

  8. 8

    अब धनिये की पत्ती से सजायेगे।

  9. 9

    अब इसी फ्रिज में रखकर ठंडा कर देंगे।

  10. 10

    आप ठंडा ठंडा सर्व करेंगे।

  11. 11

    इसी तरह टमाटर, उबले आलू और पाइनएप्पल
    की कुलिया भी बना सकते हैं और साथ ही भरने
    वाली सामग्री में चना,पनीर भी इस्तेमाल कर सकते
    हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sunita Ladha
Sunita Ladha @cook_31101969
पर

कमैंट्स

Similar Recipes