शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
2 सर्विंग
  1. 2आम कटे हुए
  2. 1 ग्लासदूध
  3. 2 टेबल स्पूनशुगर
  4. 100 ग्रामवनीला आइस क्रीम
  5. कटे हुए डॉय फ्रूट्स

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    मैंगो मस्तानी बनाने के लिए जरूरी सामग्री इस प्रकार हैं -

  2. 2

    अब हम एक मिक्सर जार मै, कटे हुए आम, शुगर, डॉय फ्रूट्स, आइस क्रीम, ठंडा दूध डाल करके एक स्मूद पेस्ट रेडी कर लेंगे.

  3. 3

    अब इसे एक ग्लास मै पहले थोड़ा स्मूद पेस्ट डालेंगे, फीर कटे हुऐ आम एक चम्मच, काजू के टुकड़े और एक बड़ी चम्मच आइस क्रीम डालेंगे. इस प्रोसेस को हम एक बार और रिपीट करेंगे. फीर ऊपर से एक शसल्क स्टिक मै कुछ आम के टुकड़े लगा करके सजा देंगे. एक पुदीना पत्ता भी रखेंगे.

  4. 4

    लीजिए रेडी है हमारी मैंगो मस्तानी ठंडी ठंडी कूल कूल. एक बार जरूर बनाए धन्यावाद.

  5. 5
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Eity Tripathi
Eity Tripathi @cook_with_eity
पर

Similar Recipes