शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपमुरमुरे
  2. 1/2पायज़ चोप
  3. 1टमाटर चोप
  4. 1देसी ककड़ी
  5. 2 चम्मचइमली की चटनी
  6. 1 चम्मचहरि चटनी
  7. हर दह्निया
  8. सेव नमकीन
  9. नमाक सुहादनुसार
  10. 1उबला आलू
  11. 15दाने मुमफली सीके हुए
  12. हरि मिर्च चोप

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पहले मुरमरे ले ले फिर उसमे पायज़ टमाटर ककड़ी मिक्स कर ले हरि मीर्च

  2. 2

    अब आलू मिक्स करें फिर मूमफली और सेव नामिक डल दे मिक्स कर ले

  3. 3

    फिर उसमे हरि चटनी और इमली की चटनी मिक्स कर फिर ऊपर से हर दह्निया डाल दे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Amit Jain
Amit Jain @cook_21282970
पर
Vidisha (M.P)
मुझे खाने का बहुत शौक है और मुझे बाजार का खाना से अच्छा है घर पर बना के खलो इसलिए मैंने कुकिंग करना चोलु किया और मेरे घर वालो को कुछ नया बना कर खिलना बहुत पसंद है बहुत ख़ुशी मिलती है किसी को अपने हात से बना के खिलना
और पढ़ें

Similar Recipes