होममेड बाउंटी बार (homemade bounty bar)

Nisha Singh
Nisha Singh @cook_nisha49

इस चॉकलेट बार में कोकोनट फ्लेवर भरा होता है। यह एक तरह की बहुत ही स्वादिष्ट चॉकलेट है, जिसे बच्चे और बड़े दोनों पसंद करते हैं। इस होममेड बाउंटी बार को खाने पर आप बाजार जैसा ही स्वाद पाएंगे...
#coco

होममेड बाउंटी बार (homemade bounty bar)

इस चॉकलेट बार में कोकोनट फ्लेवर भरा होता है। यह एक तरह की बहुत ही स्वादिष्ट चॉकलेट है, जिसे बच्चे और बड़े दोनों पसंद करते हैं। इस होममेड बाउंटी बार को खाने पर आप बाजार जैसा ही स्वाद पाएंगे...
#coco

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४५- ५० मिनट्स
१०-१२ पीस
  1. 1 कपनारियल का बुरादा
  2. 1/4 कपहैवी क्रीम
  3. 1/2 कपघर की बनाई मिल्कमेड
  4. 150 ग्राममिल्क चॉकलेट
  5. 1बटर पेपर

कुकिंग निर्देश

४५- ५० मिनट्स
  1. 1

    एक बाउल में नारियल का बुरादा (डेसिकेटेड कोकोनट पाउडर), घर की गाढ़ी मलाई (हैवी क्रीम) और कंडेंस मिल्क (मिल्कमेड) को डाल देंगे।

  2. 2

    सबको अच्छे से मिला कर एक डो की तरह सान लेंगे। एक चम्मच की नाप से हाथों की सहायता से एक ही नाप का आकार बना देंगे।

  3. 3

    डबल बॉयलर की सहायता से चॉकलेट को पिघला लेंगे।

  4. 4

    अब चॉकलेट वाले मिश्रण में नारियल वाले बार को डूबा कर चारो तरफ चॉकलेट से कवर कर देंगे।

  5. 5

    बटर पेपर पर सबको निकाल कर रख देंगे और चम्मच की सहायता से बाउंटी बार के ऊपर तीन लाइन बना लेंगे।

  6. 6

    फिर फ्रिज में १/२ घंटे या सेट होने तक रखेंगे। बस हमारा बाउंटी बार खाने को तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Nisha Singh
Nisha Singh @cook_nisha49
पर

Similar Recipes