सूजी की कुरकुरी नमकीन (Suji ki kurkuri namkeen recipe in Hindi)

Kamini Maheshwari
Kamini Maheshwari @cook_28222695

#Jan3
#Post1
बिना मोमन बिना मैदा के सूजी की नमकीन आप एक बार खाओगे तो बार-बार बनाकर खाओगे और आप इसको स्टोर करके रख सकते हो एकदम करारी करारी स्टोर करके ले जा सकते हैं और महीने भर तक रख सकते हैं

सूजी की कुरकुरी नमकीन (Suji ki kurkuri namkeen recipe in Hindi)

#Jan3
#Post1
बिना मोमन बिना मैदा के सूजी की नमकीन आप एक बार खाओगे तो बार-बार बनाकर खाओगे और आप इसको स्टोर करके रख सकते हो एकदम करारी करारी स्टोर करके ले जा सकते हैं और महीने भर तक रख सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
2से3 सर्विंग
  1. 1 कटोरीसूची
  2. 5 बड़े चम्मचपानी
  3. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  4. स्वाद अनुसार नमक
  5. 1 चम्मच चाट मसाला
  6. आवश्यकतानुसार रिफाइंड

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    एक कटोरी सूजी ले और मिक्सर जार में डालें और मिक्सर जार में चावल के आटे की तरह पीस लें अब नमक डालें और पीस लें एक परात में निकाल लें पानी की सहायता से एक स्मूद डो बना ले किसी बर्तन से ढक कर 30 मिनट तक रख दें बाद में यह सूजी का डो टाइट हो जाएगा

  2. 2
  3. 3
  4. 4

    30 मिनट बाद अब सूजी का आटा ले 6 लोई बनाएं अब एक लोइ ले कचौड़ी के बराबर बेल्ले ऐसे ही एक और लोरी ले वह भी कचौड़ी के बराबर बेल्ले फिर एक के ऊपर एक रख दें यह दोनों साथ में मिलाकर बेल लें अब आप चाकू की सहायता से डायमंड की शेप में कट कर ले या फिर अपने अनुसार काट लें और एक प्लेट में रख ले

  5. 5
  6. 6
  7. 7

    एक पैन ले ऑयल गर्म करें तेल गर्म हो जाने पर कटे हुए डायमंड इसमें डालें और चलाएं ताकि यह चिपके ना रह जाए 1 मिनट बाद गैस कम कर दें और चलाएं यह भूल जाएं और गुलाबी होने के बाद निकाल ले और गरम गरम मैं नमक चाट मसाला लाल मिर्च डालें मिक्स करें और अब सर्फ करें

  8. 8
  9. 9
  10. 10
  11. 11
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kamini Maheshwari
Kamini Maheshwari @cook_28222695
पर

Similar Recipes