ओरियो चॉको ब्लास्ट शेक (Oreo choco blast shake recipe in hindi)

Roshni Gehija
Roshni Gehija @cook_28718412

ओरियो चॉको ब्लास्ट शेक (Oreo choco blast shake recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनिट
2 लोग
  1. 1 छोटा पैकेट ओरियो बिस्कुट का
  2. 2 कपदूध
  3. 4 बड़ी चमच चॉकलेट सिरप
  4. 2 बड़े चम्मच आइसक्रीम
  5. 5-6बादाम
  6. 1 चमचचीनी

कुकिंग निर्देश

15 मिनिट
  1. 1

    पहले मिक्सर जार मे बिस्कुटके टुकड़े कर के डाले और उसमे बादाम डाले,शकर डाले और ग्रैंड कर ले।

  2. 2

    फिर उसमे दूध डाले, चॉकलेट सिरप डाले और उसमे आइसक्रीम डाले।

  3. 3

    ये सब डालकर मिक्सर में मिला ले।

  4. 4

    अब एक सर्विंग गिलास ले उसमे चॉकलेट सिरप से गिलास की साइड्स सजा ले।

  5. 5

    फिर उसमे ठंडा किया हुआ शेक डाले और उसके ऊपर ओरियो बिस्कुटके टुकड़ों से गार्निश करें फिर उसके ऊपर बादाम के छोटे टुकड़े डाले।

  6. 6

    और आपका ओरियो चॉकलेट ब्लास्ट तैयार है ठंडा ठंडा सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Roshni Gehija
Roshni Gehija @cook_28718412
पर

Similar Recipes