सूजी और हरे मटर का चीला (suji aur hare matar ka cheela recipe in Hindi)

Subbu Gupta
Subbu Gupta @subbhu

सूजी और हरे मटर का चीला (suji aur hare matar ka cheela recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मीनट
2 लोग
  1. 500 ग्राम सूजी
  2. 2 कपमटर
  3. 2 कपदही
  4. 6आलू उबला हुआ
  5. 1 चम्मच राई
  6. 4 चम्मचरिफाइंड तेल
  7. 2 कपपानी
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 3प्याज बारीक कटी हुई
  10. 4हरा मिर्च
  11. 1 चुटकी खाने का सोडा
  12. 1लहसुन बारीक कटी
  13. 1अदरक टुकड़ा बारीक कटी
  14. 1 चम्मच.गरम मसाला पाउडर

कुकिंग निर्देश

30 मीनट
  1. 1

    सूजी मटर का चीला बनाने के लिए सबसे पहले सूजी ले ।

  2. 2

    सूजी में दही मिला लें और फिर 2 कफ पानी डालकर घोल तैयार कर लें।

  3. 3

    फिर उस घोल में नमक और सोडा डालकर उसे अच्छी तरह मिला लें और 10 मिनट तक उसे छोड़ दें।

  4. 4

    फिर चीला का मटर आलू तैयार कर लें उसके लिए सबसे पहले कड़ाई पर तेल गर्म करें।

  5. 5

    उसमें राई डालकर छौक लें, फिर हरा मिर्च, अदरक, लहसुन, और प्याज़ बारीक कटी हुई डालकर उन्हें अच्छी तरह भून लें।

  6. 6
  7. 7

    फिर उनमें उबले हुए आलू और मटर को पीसकर डाले।

  8. 8

    और अच्छी तरह मिलाएं और भूने।

  9. 9

    फिर उनमें नमक और गरम मसाला पाउडर दोनों को डालकर उसे भून लें।

  10. 10

    फिर तवे पर तेल गर्म करें और सूजी के घोल को पतला रोटी की तरह फैला दें।

  11. 11

    फिर उस घोल के ऊपर आलू को भी डालकर फैला दें और फिर सूजी डालकर आलू को ढंक दें फिर उन्हें एक बर्तन से ढंक देंऔर गैश का फ्लेम कम कर दें।

  12. 12

    फिर 1 मिनट बाद उसे पलट दें। और पका कर परोसें 🙂।

  13. 13

    इस तरह सूजी मटर का चीला बनकर तैयार।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Subbu Gupta
Subbu Gupta @subbhu
पर

कमैंट्स

Similar Recipes