एग पास्ता (egg pasta recipe in Hindi)

Sangeeta Negi
Sangeeta Negi @manvinegi
देहरादून उत्तराखंड भारत

#cwsj2
#bfr
हल्का फुल्का ब्रेकफास्ट

एग पास्ता (egg pasta recipe in Hindi)

#cwsj2
#bfr
हल्का फुल्का ब्रेकफास्ट

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 से 15 मिनट
दो लोग
  1. 200 ग्रामपास्ता उबला हुआ
  2. 4-5कली लहसुन की बारीक कटी हुई
  3. 1/2 कपप्याज कटा हुआ
  4. 2 चम्मचचिली सॉस
  5. 1 चम्मचसोया सॉस
  6. 1 बड़ा चम्मचतेल
  7. स्वाद अनुसारनमक
  8. 1/2 चम्मचधनियाा पाउडर
  9. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1 चम्मचपास्ता पाउडर
  11. 2अंडे
  12. 1 टमाटर बारीक कटा हुआ
  13. आवश्यकतानुसारसबसे पहले दोनों अंडों की भुजिया बना कर अलग प्लेट में रख दें

कुकिंग निर्देश

10 से 15 मिनट
  1. 1

    एक पैन में तेल गर्म करें इसमें प्याज़ हरी मिर्च को डालें और हल्का भूने और चलाते हुए प्याज़ के नरम होते ही एक टमाटर काटकर चिली सॉस सोया सॉस मिलाएं और इसमें उबला हुआ पास्ता डाल दे

  2. 2

    पास्ता में सभी मसाले डाले जैसे धनिया पाउडर मिर्च पाउडर पास्ता पाउडर नमक स्वाद अनुसार डालकर अच्छे से मिलाएं और जो हमने अलग प्लेट में भजिया रखी है वे भी पास्ता में मिला दे 10 मिनट के लिए चम्मच से मिलाते हुए पकाएं पास्ता तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sangeeta Negi
Sangeeta Negi @manvinegi
पर
देहरादून उत्तराखंड भारत
मुझे कुकिंग का बहुत शौक है और तरह तरह का खाना खाना बहुत पसंद है
और पढ़ें

Similar Recipes