क्लब सैंडविच(club sandwich recipe in hindi)

Reena Jindal
Reena Jindal @Reena_Jindal
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 mins
2 servings
  1. 4पीस ब्रेड
  2. 1बड़ी चम्मच मक्खन
  3. 1क्यूब चीज़
  4. पहली लेयर
  5. 1छोटी चम्मच धनिए की चटनी
  6. 2-3प्याज की स्लाइस
  7. 2-3टमाटर की स्लाइस
  8. 1चुटकी नमक
  9. 1चुटकी चाट मसाला
  10. दूसरी लेयर
  11. 2छोटी चम्मच अमूल फ्रेश क्रीम
  12. 1बड़ी चम्मच पत्तागोभी
  13. 1/2बड़ी चम्मच शिमलामिर्च
  14. 1/2बड़ी चम्मच गाजर
  15. 1/2छोटी चम्मच नमक
  16. 1चुटकी काली मिर्च पाउडर
  17. तीसरी लेयर
  18. 1पीस आलू व मटर का कटलेट

कुकिंग निर्देश

10 mins
  1. 1

    सबसे पहले एक बाउल में फ्रेश क्रीम, पत्तागोभी, शिमलामिर्च, गाजर, नमक व काली मिर्च पाउडर मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें ।

  2. 2

    फिर एक ब्रेड पर धनिए की चटनी लगाए, उसके ऊपर प्याज़ व टमाटर की स्लाइस लगाए और नमक व चाट मसाला बुरके ।

  3. 3

    उसके ऊपर दूसरी ब्रेड रखे और उस पर तैयार किया मिश्रण लगाए ।

  4. 4

    उसके ऊपर तीसरी ब्रेड रखे, फिर मक्खन और कटलेट लगाए और उसे चौथी ब्रेड से ढक दें ।

  5. 5

    फिर एक पैन गरम करे, मक्खन डाले और सैंडविच को दोनों तरफ से लाल - लाल सेके ।

  6. 6

    अंत में उस पर चीज़ घिसकर डाले और काटकर सर्व करें । लीजिए क्लब सैंडविच तैयार है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Reena Jindal
Reena Jindal @Reena_Jindal
पर

Similar Recipes