कापुचीनो कॉफी (cappuccino recipe in Hindi)

Rashmi
Rashmi @dolly001

यह कॉफी मैंने 10 मिनट में तैयार कर ली है इसे मैंने मिक्सी में तैयार करके बनाई है जो कि पीने में भी बहुत टेस्टी लगती है और इसमें झाग भी बहुत ज्यादा आते हैं तो यह मेरे को मेरे बच्चों को घर में सभी को बहुत पसंद आती है।

कापुचीनो कॉफी (cappuccino recipe in Hindi)

यह कॉफी मैंने 10 मिनट में तैयार कर ली है इसे मैंने मिक्सी में तैयार करके बनाई है जो कि पीने में भी बहुत टेस्टी लगती है और इसमें झाग भी बहुत ज्यादा आते हैं तो यह मेरे को मेरे बच्चों को घर में सभी को बहुत पसंद आती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 4पैकेट कॉफी
  2. 4 चम्मचचीनी,
  3. 5 आइस क्यूब
  4. 4 कपदूध

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले आप एक कटोरी में चीनी और कॉफी डालेंगे उसे चम्मच की सहायता से अच्छी तरह से मिक्स करके तब मिक्सी जार में डाल देंगे।

  2. 2

    मिक्सी जार में कॉफी और चीनी डालने के बाद इन्हें चलाना है ताकि यह पीस जाएं लेकिन मिक्सी को लगातार नहीं चलाना है ।ऐसे ऑन ऑफ ऑन ऑफ करकेमें चलाना है ।तब यह पीस तब ढक्कन खोल कर इसमें चार आइस्क्यूब डाल देनी है।

  3. 3

    आइस क्यूब डालने के बाद इसे भी ऑन ऑफ प्रक्रिया में चलाते रहना है ऐसा करने से इसमें बहुत अच्छे झाग बन जाते हैं। इसके बाद ढक्कन खोल कर आप देखोगे कॉफी हमारी तैयार है द उबले हुए दूध को चार कपमें डालना है। इसके बाद तैयार कर लूं कॉफी को इस में डालना है और ऊपर से अगर आपके पास कॉफी पाउडर है तोडाल दीजिए तैयार है हमारी बाजार जैसी कॉफी।

  4. 4
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rashmi
Rashmi @dolly001
पर

कमैंट्स

Similar Recipes