मसाला चाय

Sanya Arora
Sanya Arora @cook_36795288
शेयर कीजिए

सामग्री

दस मिनट
दो लोग
  1. 2 कपचाय के लिए
  2. 1 कपदूध
  3. 1 कपपानी
  4. 2 बड़े चम्मचचीनी या स्वादानुसार
  5. 1 चम्मचचाय पत्ती
  6. आवश्यकतानुसार इलायची कुटी हुई
  7. आवश्यकता अनुसार अदरक कुटी हुई

कुकिंग निर्देश

दस मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम एक बर्तन लेंगे या फिर हम जिस बर्तन में चाय बनाते है उस बर्तन को लेंगे। बर्तन के अंदर हम पानी डाल देंगे।

  2. 2

    जब पानी में हल्का सा उबाल आ जाएगा
    तब हम इसमें चायपत्ती, अदरक, इलायची और चीनी डाल देंगे।

  3. 3

    हम चाय के पानी को 2-3 मिनट तक उबालेंगे और फिर चाय में दूध डाल देंगे। दूध डालने के बाद हम इस 3 से 4 उबाल आने तक इतंजार करेंगे।

  4. 4

    आपकी अदरक वाली चाय बिल्कुल तैयार है। आप इसे छान कर कप में या अपने पंसदीदा कुल्हड़ में सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sanya Arora
Sanya Arora @cook_36795288
पर

Similar Recipes