समोसा चाट (Samosa Chaat recipe in hindi)

Karena Singh
Karena Singh @Kar345
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 कपव्हाइट मटर
  2. 1/2 कपहरी मटर
  3. 4प्याज
  4. 2हरी मिर्च
  5. 2टमाटर
  6. 1 चम्मचलहसुन अदरक पेस्ट
  7. 1 चम्मचधानिया जीरा पाउडर
  8. 1 चम्मचछोले मसाला
  9. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 2समोसे
  12. 1/2 चम्मचकाला नमक
  13. आवश्यकतानुसारचाट मसाला
  14. 4 चम्मचदही
  15. 1/2 कपफर्शन (मिक्स सेव)
  16. 2 चम्मचइमली की चटनी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    व्हाइट मटर को 6से 7 घंटे भिगोकर रखेंगे।

  2. 2

    अब कड़ाई में तेल डाले उसमे जीरा डाले हरी मिर्च डाले प्याज़ डाले थोड़ी देर भुने फिर उसमे लहसुन पेस्ट, धनिया जीरा पाउडर डाले, टमाटर डाले छोले मसाला डाल कर थोड़ी से पानी नमक डाले फिर हरे मटर डाले 5मिनट ढक कर पकाए।

  3. 3

    अब उसमे व्हाइट मटर डाले थोड़ी देर भुने फिर पानी डाले । थोड़ी देर 2 मिनट पकाए ।

  4. 4

    अब प्लेट में समोसे तोड कर डाले । फिर छोले डाले ।फिर कटे प्याज़ डाले।

  5. 5

    उसके ऊपर फर्सन या मिक्स सेव भुजिया डाले दही डाले,काला नमक डाले, चाट मसाला डाले मीठी इमली की चटनी डाले ।लीजिए समोसा चाट तैयार हो गई ।

  6. 6

    लीजिए टेस्टी समोसा चाट तैयार हो गई ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Karena Singh
Karena Singh @Kar345
पर

Similar Recipes