सनंई के फुल का चोखा

Reena Yadav
Reena Yadav @cook_35799990

ये रेसिपी हमने पहले कभी इसके बारे में नहीं सूना ये बहुत ही पुरानी रेसिपी है ये बहुत कम मिलता है और महंगा मिलता है ये मेरे ससुर को बहुत ज्यादा पसंद करते है।

सनंई के फुल का चोखा

ये रेसिपी हमने पहले कभी इसके बारे में नहीं सूना ये बहुत ही पुरानी रेसिपी है ये बहुत कम मिलता है और महंगा मिलता है ये मेरे ससुर को बहुत ज्यादा पसंद करते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३०मिनट
४लोग
  1. 1 किलोसनंई के फुल
  2. 8-10लहसुन
  3. 6हरीमिर्च
  4. 1 1/2 चम्मचनमक
  5. 2 चम्मचसरसो तेल

कुकिंग निर्देश

३०मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम सनंई के फुल को साफ करके उबाल लेंगे।

  2. 2

    जब वो अच्छे से उबाल जाएगा उसका रंग चेंज हो जाएगा।

  3. 3

    अब लहसुन मिर्च को बारीक कुटी कर इसमें मिक्स कर लेंगे साथ में तेल और नमक डालकर अच्छे से मिला लेंगे।

  4. 4

    लिजिए तैयार है सनंई के फुल का चोखा आप इसे रोटी या पराठा के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Reena Yadav
Reena Yadav @cook_35799990
पर
मुझे कुकपैड एप बहुत अच्छा लगा है और सभी मेंमबर बहुत ही ज़्यादा अच्छे हैं।
और पढ़ें

Similar Recipes