सिंधी तहरी (Sindhi Tahri Recipe in Hindi)

Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971

#MRW
#W4

सिंधी तहरी एक मीठी रेसिपी है। जो किसी भी त्यौहार या खास दिन मे बनाते है। यह एक तरह के मीठे चावल है जिसमे ड्राई फ्रूट्स का भी प्रयोग होता है। इसको चीनी या गुड किसी के साथ भी बना सकते है। सिंधी तहरी को सिंधी साई भाजीके साथ सर्व करते है।

सिंधी तहरी (Sindhi Tahri Recipe in Hindi)

#MRW
#W4

सिंधी तहरी एक मीठी रेसिपी है। जो किसी भी त्यौहार या खास दिन मे बनाते है। यह एक तरह के मीठे चावल है जिसमे ड्राई फ्रूट्स का भी प्रयोग होता है। इसको चीनी या गुड किसी के साथ भी बना सकते है। सिंधी तहरी को सिंधी साई भाजीके साथ सर्व करते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 1 कपचावल
  2. 1टी-स्पून सौंफ
  3. 4-5काली मिर्च
  4. 2छोटी इलायची
  5. 3/4 कपगुड
  6. 1टी-स्पून किशमिश
  7. 1 टेबल स्पूनकटे हुए नारियल के टुकडे (सूखा नारियल)
  8. 1 टी स्पूनकाजू
  9. 6-7केसर दूध मे भिगोया हुआ
  10. 1 टेबल स्पूनघी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    चावल को अच्छी तरह धो ले और 25-30 मिनट पानी भिगो दे।

  2. 2

    गुड को भी गर्म पानी मे भिगो दे। जब गुड पिघल जाए तब उसको छान ले।

  3. 3

    अब एक पैन मे घी गर्म करे उसमे काजू, नारियल कटा हुआ, बादाम सब को भून ले और एक प्लेट मे निकाल ले। इसी घी मे सौंफ डाल कर भून ले। अब धुले हुए चावल पैन मे डाल दे।

  4. 4

    अब गूड वाला पानी ढाई कप डाल दे। अगर पानी बचा है तो रख ले खत्म हो गया तो कोई बात नही। इसमे कुछ ड्राई फ्रूट्स, इलायची और केसर वाला दूध मिला कर कवर कर दे।

  5. 5

    बीच बीच मे चेक कर ले, चावल पका या नही। अगर चावल नही पका तो बचा हुआ गुड वाला पानी मिला दे नही तो साधारण पानी आवश्यकतानुसार मिला दे।

  6. 6

    लिजिए सिंधी तहरी तैयार है । बचे हुए ड्राई फ्रूट्स से गारनीश करे। सिंधी साई भाजी के साथ सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971
पर
मै एक हाउस वाइफ हूँ । मुझे खाना बनाने और खाने दोनो का ही बहुत शौक है। 😊😊 नई नई चीजे बनाने की कोशिश करती रहती हूँ। प्यार से बनाया हुआ खाना हमेशा स्वादिष्ट ही बनता है।
और पढ़ें

Similar Recipes

More Recipes