शाही तुकडा 🍞

_Salma07
_Salma07 @_salma07_
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250एम एल दूध
  2. 2 चम्मचमिल्कमेड
  3. 8-10पिसते
  4. 2 चम्मचमिल्क पाउडर
  5. 1 चम्मचकस्टर्ड पाउडर
  6. 1/2 चम्मचइलायची पाउडर
  7. 3 चम्मचदेसि घी
  8. 1चुटकीकेसर के धागे
  9. 1 चम्मचटूटि फ्रूटी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    दूध को पतिले मे डालकर गैस पर गरम होने रकदे

  2. 2

    कटोरि में दूध पाउडर, केसर के धागे, कस्टर्ड पाउडर मे तोड़ा दूध डालकर अच्छी तरह मिक्स कर ले

  3. 3

    दूध मे उबाल आने के बाद मिक्स करा हुआ घोल और इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्स कर ले और 10मिनटों के लिए पकने दे

  4. 4

    10मिनटों बाद उसमे मिल्कमेड डालकर गडा होने तक पकाए

  5. 5

    तंडा होने रकदे

  6. 6

    ब्रेड को गोल आकार में काट ले और उसमे से दो तुकडो काट ले

  7. 7

    पैन मे घी डालकर गरम होने के बाद कटि हुइ ब्रेड को फरइ कर ले

  8. 8

    प्लेट मे तंडि रबड़ी डाले और उपर से फरइ करि हुइ ब्रेड रक कर पिसते और टूटि फ्रूटी से गारनिश कर ले और तंडा तंडा सर्वे करें

  9. 9
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
_Salma07
_Salma07 @_salma07_
पर

Similar Recipes