कॉर्न पालक सैंडविच

Sonika Gupta
Sonika Gupta @cook_12336747

#भुट्टा
#पोस्ट8

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 कपकॉर्न उबले हुए
  2. 1/2 कपपालक साफ कटा हुआ
  3. 4-5ब्रेड स्लाइस
  4. 2-3 स्पूनमैदा
  5. 1/2 कपदूध
  6. 3-4चीज स्लाइस
  7. 4-5 स्पूनबटर
  8. 1 स्पूनकाली मिर्च
  9. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    कॉर्न पालक सैंडविच बनाने के लिए एक पैन में बटर डालकर गरम करे ।

  2. 2

    अब इसमें मैदा डालकर भूनलीजिए हल्का सा नमक मिलाएं बहुत हल्का ब्राउन हो जाए ।

  3. 3

    अब इसमें पालक और कॉर्न डालकर दूध भी मिक्स करे।अच्छे से पका लीजिए । फ्लेम को सिम पर ही रखे।

  4. 4

    जब ये गाढ़ा हो जाए गैस बंद कर दीजिए।

  5. 5

    एक ब्रेड स्लाइस पर बटर लगाए और कॉर्न पालक वाले मिक्सचर को ब्रेड पर फैलाए उसके उपर एक चीज स्लाइस रखे, और एक ब्रेड उपर रखे । इसी तरह सारे सैंडविच तैयार करें ।

  6. 6

    अब सैंडविच मेकर को हीट करे और तैयार सैंडविच को लगाकर सैक लेे । जब हरी लाइट से पीली लाइट हो जाएं तो सैंडविच बाहर निकाल लीजिए।

  7. 7

    कॉर्न पालक सैंडविच तैयार हैं,हरी चटनी और सॉस के साथ सबको खिलाइए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sonika Gupta
Sonika Gupta @cook_12336747
पर

Similar Recipes