आलू गोभी की सब्जी (aloo gobi ki sabzi recipe in Hindi)

tanzeel ahmad
tanzeel ahmad @tanz07

#FZ

शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
4 लोग
  1. 2बड़े फूल गोभी
  2. 4बड़े साइज के आलू
  3. 2टमाटर
  4. 3 चम्मचतेल
  5. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  6. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 1/2 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  8. 1 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1 1/2 चम्मचलहसुन अदरक का पेस्ट
  10. स्वाद अनुसारनमक
  11. आवश्यकतानुसारहरा धनिया गार्निश के लिए

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    पहले एक कढ़ाई ले उस में हल्का सा तेल डालकर गोभी को फ्राई कर लें | गोभी फ्राई हो जाने के बाद उसे एक प्लेट में निकाल ले ।

  2. 2

    फिर उसी ऑयल में सारे मसाले डालकर अच्छे से भून ले। मसाले भून जाने के बाद उसमे लहसुन अदरक का पेस्ट डालें। और 2 मिनट तक पकाएं ।

  3. 3

    फिर उसके बाद मसाले में तेल ऊपर आ जानें के बाद उसमे आलू, टमाटर, और गोभी डालें। और अच्छे से सबको मिक्स कर दे । और ढक कर 10 मिनट के लिए छोड़ दें।

  4. 4

    फिर उसके बाद ढक्कन हटा सब्जी हल्की सी भुन ले और हरी धनिया से गार्निश करे। आपकी सिंपल आलू गोभी की सब्जी त्यार है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
tanzeel ahmad
पर

Similar Recipes