सामग्री

१५ से २० मिनट
३ लोगों के लिए
  1. 250 ग्रामपनीर
  2. 3टमाटर
  3. 4 मिर्च
  4. 2 प्याज
  5. आवश्यकतानुसारधनिया पत्ती
  6. स्वादानुसार नमक
  7. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  8. 1/2 चम्मच जीरा
  9. 1/2 चम्मच राई

कुकिंग निर्देश

१५ से २० मिनट
  1. 1

    हम सबसे पहले पनीर को हाथों से मैश कर लेंगे,प्याज, हरी मिर्च,टमाटर, धनिया पत्ती को अच्छे से धोकर काट लेंगे।

  2. 2

    अब एक कड़ाही गैस पर रखेंगे इसमें तेल डालेंगे और अच्छे से गर्म हो जाए तब इसमें करी पत्ते जीरा राई को तड़का में डालेंगे फिर मिर्च, प्याज को भी डालेंगे और भूनेंगे।

  3. 3

    सभी मसाले भुन जाए अब टमाटर डालेंगे साथ में नमक स्वादानुसार डालेंगे और अच्छे से भून लेंगे। और अब इसमें पनीर को डालेंगे। और अच्छे से चम्मच से चलाते हुए भूनें।

  4. 4

    अब एक बाउल (प्लेट) में निकाल लेंगे धनिया पत्ती से गार्निश करेंगे। इसे हम रोटी चावल दाल के साथ सर्व कर सकते हैं।

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
पर
मुझे खाना बनाना, खिलाना, नए व्यंजन बनाने का सीखना बहुत अच्छा लगता है।
और पढ़ें

Similar Recipes